कर्नाटक में नई सरकार का गठन हो गया है. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ 8 मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कर्नाटक की जनता को कांग्रेस सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दिया. राहुल गांधी ने कहा कि 1-2 घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी और हमारे द्वारा किए गए पांच वादे कानून बन जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
नफरत के बाजार में खुल गई प्यार की दुकान
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही यह आप और हम जानते है. मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई है.
वादे आज पूरे होंगे
समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमने यात्रा में कहा था नफरत को मिटाया और मोहब्बत जीती, नफरत के बाज़ार में कर्नाटक ने लाखों मोहब्बत की दुकानें खोली है. इस मौके पर राहुल ने दावा करते हुए कहा कि एक दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे. हम जो कहते हैं हम कर दिखाते हैं.
कर्नाटक के लोगों को आज से ये सौगात मिलने वाली है
कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. यह राशि ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत दी जाएगी. पार्टी प्रत्येक बेरोजगार स्नातक को दो साल तक प्रति माह 3000 रुपये देगी. बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी.
सिद्धारमैया ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम
Advertisement