लोकसभा चुनाव से पहले इस साल विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम मोदी राजस्थान का लगातार दौरा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी तरह-तरह की कोशिशों में लगी हुई है. लेकिन इस बीच चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की भी राजस्थान में एंट्री हो चुकी है. राजस्थान के श्रीगंगानगगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गहलोत सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हम यहां आ रहे थे तब हमने देखा कि पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास गहलोत साहब के पोस्टर लगा रखे हैं. उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता. यहां 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां फेंक रहे थे, यह सब कायरों की हरकत है. आप (सीएम गहलोत) ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप यह कर रहे हैं.
केजरीवाल के इन आरोपों पर अब राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप खाचरियावास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को झूठ बोलने का मेडल मिलना चाहिए. पहले अन्ना हजारे को लेकर आए उन्हें बेवकूफ बनाया. अपने मकान पर उन्होंने 50 करोड़ रुपए लगा दिए, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा? राजस्थान में उन्हें एक भी वोट नहीं मिलने वाले हैं. यहां सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा में है.
केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते भ्रष्टाचार का उद्धा उठाया था और इसके जरिए भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों पर निशाना साधा था. उनके इस बयान पर अब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कुंठाएं सामने आई हैं. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाए हैं. अगर उनके पास सबूत हैं तो चुनाव से 3-4 महिने पहले सबूत के साथ सामने आएं. यहां AAP पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उनकी राज्य में पहली रैली फ्लॉप साबित हुई है.
एक बार फिर ठाकरे और शिंदे आमने-सामने, शिवसेना के स्थापना दिवस पर शुरू हुआ पोस्टर वॉर
Advertisement