दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को ईडी ने आज तलब किया था. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो करेंगे.
Advertisement
Advertisement
ईडी को तुरंत समन वापस लेना चाहिए: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये समन बीजेपी के कहने पर भेजा गया है ताकि मैं चुनावी राज्यों में प्रचार न कर सकूं. केजरीवाल ने आगे कहा कि ईडी को तुरंत समन वापस लेना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ED को जवाब: …आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप… pic.twitter.com/MweOCq0ftT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
सीबीआई ने 27 फरवरी को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आप नेता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इससे पहले सीबीआई उनसे दो बार पूछताछ भी की थी. उसके बाद इसी मामले में आप नेता संजय सिंह भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
एलजी ने दिल्ली सचिव की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रिपोर्ट पिछले साल 8 जुलाई को भेजी गई थी. जिसमें पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति पर सवाल उठाए थे. आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लापरवाही के साथ-साथ नियमों की अवहेलना और नीति कार्यान्वयन में गंभीर चूक के आरोप हैं. आरोपों में निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितता और निविदा के बाद वरीय विक्रेताओं का पक्ष लेना भी शामिल है. रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि शराब विक्रेताओं की लाइसेंस फीस माफ कर सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सर्वदलीय बैठक के बाद बोले CM शिंदे, ‘मराठा आरक्षण पर सभी पार्टियां सहमत लेकिन लगेगा थोड़ा समय’
Advertisement