दिल्ली: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. पहले दिन कार्यवाही पुराने भवन में हुई, लेकिन दूसरे दिन की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी. लोकसभा में बहस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि अगर विपक्ष मजबूत नहीं है तो यह ठीक नहीं है. अब जब विपक्ष मजबूत है तो जांच एजेंसियों के जरिए इसे कमजोर करने पर फोकस किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि मजबूत विपक्ष की अनुपस्थिति का अर्थ है कि व्यवस्था में महत्वपूर्ण खामियां हैं. अगर मजबूत विपक्ष नहीं है तो यह ठीक नहीं है. अब जब एक मजबूत विपक्ष है, तो ED, CBI के माध्यम से इसे कमजोर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
विशेष सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें (अपनी पार्टी में) ले जाओ, उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दो और जब वे पूरी तरह साफ होकर बाहर आ जाएं तो उन्हें (अपनी पार्टी में) स्थायी कर दो. आप देख सकते हैं कि आज क्या हो रहा है. पीएम संसद में कम ही आते हैं और जब आते हैं तो इसे इवेंट बनाकर चले जाते हैं.
खड़गे ने वीडियो साझा कर लिखा लंबा पोस्ट
विशेष सत्र की कार्यवाही के दौरान का एक वीडियो साझा करते हुए खड़गे ने लिखा “बुनियाद के अंदर जो मज़बूत पत्थर जातें हैं, वो दिखते नहीं, और पर जब दीवार पर आप नाम लगाते हैं, वो ही दिखते है. बिल्कुल ऐसा काम कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र की नींव, देश के संविधान की बुनियाद रखी. स्वतंत्रता, समानता, न्याय, मानवीय गरिमा और लोकतंत्र उनकी नसों में समाया था क्योंकि उसके लिए ही तो वो ल़ड़ रहे थे. इसलिए संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान दिया है, वही हमें आज भी एक बनाए हुए है. उसी ने राष्ट्र के लिए एक सशक्त ढांचा तैयार किया. भारतीय संविधान हमारा सबसे बड़ा मार्गदर्शक है. इसी के आधार पर संसदीय प्रणाली के हक में फैसला हुआ था. Adult Franchise के आधार पर चुनावों का सिलसिला शुरू हुआ.
गुजरात में भारी बारिश की वजह से 2 नेशनल हाइवे के साथ 180 सड़कें बंद, कई शहरों में अब भी रेड अलर्ट
Advertisement