दिल्ली: देश के 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इस बीच राजस्थान में हाल ही में हुई ईडी की छापेमारी पर विवाद बढ़ गया है. विपक्षी ताकतें पहले ही मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा चुकी हैं. अब हालिया कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी को भी भुगतना होगा: खड़गे
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस इस तरीके के छापेमारी से डरने वाली नहीं है, और बीजेपी को याद रखना चाहिए कि एक दिन उसे भी भुगतना पड़ेगा. खड़गे ने कहा कि बीजेपी गहलोत का चुनाव खराब करना चाहती थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराना चाहती है. वह हमेशा ऐसा करते हैं लेकिन हम उससे डरते नहीं हैं और उसका डटकर सामना करेंगे.’ वे जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं है.
हमने 50 साल तक राजनीति की लेकिन…
इस बीच खड़गे ने बड़ा बयान दिया और कहा कि हम 50 साल से राजनीति कर रहे हैं लेकिन कभी चुनाव के दौरान ईडी, सीबीआई की छापेमारी नहीं हुई लेकिन आज ऐसा हो रहा है क्योंकि वह सीएम से डरते हैं लेकिन एक दिन उन्हें भी भुगतना पड़ेगा.
गहलोत ने गुंडागर्दी का आरोप लगाया था
इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के जरिए आतंक फैलाया है. गहलोत ने कहा कि देश में हालात चिंताजनक हैं, बीजेपी को लोकतंत्र में अपनी नीतियों, रीतियों और सिद्धांतों के जरिए लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन वह गुंडागर्दी पर उतर रही है.
57 मुस्लिम देशों के संगठन ने फिर दिया भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान, कश्मीर को लेकर कही ये बात
Advertisement