दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है, इस बीच मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया है, उन्होंने कहा कि बाद में चर्चा की तारीख तय की जाएगी. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद 50 से अधिक सांसदों ने इसका समर्थन किया.
Advertisement
Advertisement
गौरव गोगोई द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी
बता दें कि कांग्रेस सांसद और नॉर्थ ईस्ट नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. कांग्रेस ने इसके लिए सांसदों को व्हिप भी जारी किया है. लोकसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. फिलहाल दोनों सदनों में हंगामा जारी है. विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा दोनों में मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर आक्रामक रुख अपना रहा है.
सोनिया गांधी ने आप सांसद से की मुलाकात
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद पहुंचकर आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. संजय सिंह और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
हम जानते हैं कि हमारे पास संख्या नहीं है: मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी पार्टी के पास संख्या बल नहीं है लेकिन लोकतंत्र सिर्फ संख्या बल पर आधारित नहीं है. मणिपुर जल रहा है और लोग पीएम के बोलने का इंतजार कर रहे हैं. शायद वे अविश्वास प्रस्ताव के बहाने कुछ कहने को मजबूर हो जाएं. यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
Advertisement