दिल्ली: बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद आज मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
Advertisement
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की अध्यक्षता में कल दिनांक 16.08.2023 को संपन्न हुई।
केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान… pic.twitter.com/SxDPiWW44d
— BJP (@BJP4India) August 17, 2023
दोनों राज्यों में होंगे चुनाव
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है. दोनों राज्यों में इसी साल चुनाव होने हैं. कल दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. बैठक देर रात तक चली थी. बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई थी.
पांच राज्यों में होंगे चुनाव
आने वाले महीनों में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में ही बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में है.
भरूच जिले में दर्दनाक हादसा: दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
Advertisement