दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा. इस ऐलान के साथ ही तमाम चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गया है. इस बीच भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.
Advertisement
Advertisement
CM शिवराज सिंह चौहान बुधनी से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची की घोषणा कर दी है. इस बार फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिपीट किया गया है. वह बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 57 नामों की सूची में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को वर्तमान विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चारों लिस्ट में 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/jWEsXHsIid
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 3 लिस्ट की पहले ही घोषणा कर चुकी है. पहली सूची 17 अगस्त को और दूसरी सूची 25 सितंबर को घोषित की गई थी. इन दोनों सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इसके अलावा तीसरी लिस्ट की घोषणा 26 सितंबर को की गई थी. अब आज भाजपा ने 57 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी चौथी सूची की घोषणा कर दी है.
सीएम शिवराज ने जीत का किया दावा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता अपने स्थान पर ठीक है लेकिन सभी पार्टियों को चुनाव में मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए. भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारे पास PM मोदी का अद्भुत नेतृत्व है. हमारे कार्यकर्ता कमर कसकर मैदान में हैं, ये चुनाव जनता ही लड़ेगी और हम शानदार जीत के साथ फिर आएंगे. अब तक उनके(कांग्रेस) उम्मीदवार तक मैदान में नहीं हैं, कांग्रेस की सूची कहां है? क्यों इतनी देर लग रही है? भाजपा पूरी तरह से तैयार है.
जनता कांग्रेस को नकार देगी- नरेंद्र सिंह तोमर
वहीं 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक तैयारी की जा रही है. भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में भी सरकार बनाने में कामयाब होगी. कांग्रेस पर लोगों को विश्वास नहीं है. कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना का मुद्दा उठाने पर उन्होंने कहा, “इस प्रकार की बातें देश को विभाजित करने की मानसिकता से ओतप्रोत है.”
छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी: रमन सिंह
Advertisement