मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. जैसे-जैसे एक के बाद एक सीटों पर नामों की घोषणा हो रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवार भी जोश में हैं और अपने क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं, बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का किया ऐलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नामों को शामिल किया है. बीजेपी ने इस सूची में 40 नेताओं को शामिल किया है, जो मध्य प्रदेश में प्रचार करेंगे.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, देवेन्द्र फड़णवीस, भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, हिमंत बिस्वा सरमा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रह्लाद पटेल, एसपी सिंह भगेल, मनोज तिवारी, नरोत्तम मिश्रा समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं.
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने जीत के लिए कई दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारा है.
गुजरात सरकार इन कर्मचारियों को देगी दिवाली बोनस, जानिए क्या किया है ऐलान?
Advertisement