पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. वहीं विपक्ष के संयुक्त गठबंधन में शामिल होने को लेकर ममता ने कहा, मुझे कोई पद नहीं चाहिए. मैं बस यही चाहती हूं कि बीजेपी का शासन खत्म हो.
Advertisement
Advertisement
इस दौरान ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटना पर भी सवाल उठाए. ममता ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल में कई टीमें भेजीं लेकिन मणिपुर में कोई केंद्रीय टीम नहीं भेजी गई. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख हुआ या नहीं? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको माताओं-बहनों से प्यार नहीं है. कब तक जलती रहेंगी बेटियां? कब तक गरीबों और अल्पसंख्यकों को मारा जाता रहेगा.
बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि आपने बेटी बचाओ का नारा दिया था. आज आपका वह आदर्श वाक्य कहाँ है? हमारी पूरी सहानुभूति मणिपुर के लोगों के साथ है.’ ममता ने आगे कहा कि आज मणिपुर जल रहा है. पूरा देश जल रहा है. बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया. महिला पहलवानों के मामले में बृजभूषण सिंह को भी जमानत मिल गई है. आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से उखाड़ फेंकेंगी.
अभिषेक बनर्जी का ऐलान
इस बीच ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने 5 अगस्त को बीजेपी नेताओं के घर का घेराव करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस दिन हम शांतिपूर्ण तरीके से सभी बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक ने 2 अक्टूबर को दिल्ली जाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र बंगाल का फंड रोक रही है. उसके विरोध में हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दिल्ली जायेंगे.
Advertisement