आज का दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में दर्ज है. 9 अगस्त 1942 में आज ही के दिन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई थी. भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने आज संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आज मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम भाजपा को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर देंगे.
Advertisement
Advertisement
तीन दिवसीय दौरे पर हैं ममता बनर्जी
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी झाड़ग्राम की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस बीच, उन्होंने कहा कि मणिपुर में यौन हिंसा का सामना करने वाले आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं और कोई उनकी दुर्दशा नहीं सुन रहा है. भारत में दलितों पर अत्याचार हो रहा है और केंद्र उदासीन है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति सुधारने में विफल रही है. इसलिए भगवा पार्टी को देश छोड़ देना चाहिए.
भगवा पार्टी को देश छोड़ देना चाहिए
मुख्यमंत्री ने दुनिया भर के लोगों से हिंसा प्रभावित राज्य के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया है. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी को देश छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम भारत छोड़ो दिवस पर प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम बीजेपी को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर देंगे.
केंद्र पर राज्यों को फंड जारी न करने का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को फंड नहीं जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की उपेक्षा के खिलाफ लड़ेंगे.
राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस? NDA की महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से की शिकायत
Advertisement