मणिपुर में एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार रात को भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन के घर में आग लगा दी. राहत की बात यह है हमले के वक्त केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य में जारी हिंसा और अशांति के लिए अवैध घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं उन्होंने मिजोरम नेशनल फ्रंट को मणिपुर के मामलों में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी भी दी है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य में जारी हिंसा दो समुदायों के बीच की लड़ाई नहीं है. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि सभी विधायक और मंत्री लगातार शांति स्थापित करने के लिए जनता के साथ बातचीत कर रहे हैं.
खमेनलोक में फायरिंग को आतंकी हमला करार दिया
मुख्यमंत्री ने खमेनलोक में कल हुई गोलीबारी की घटना की भी कड़ी निंदा की जिसमें नौ लोग मारे गए थे. मणिपुर के सीएम ने इस घटना को आतंकवाद की कार्रवाई करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए उरंगपत और येनांगपोकपी इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
शांति स्थापित करने के लिए विधायक व मंत्री लगातार जनता के संपर्क में हैं
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि मिजोरम नेशनल फ्रंट को मणिपुर के प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायक और मंत्री शांति कायम करने के लिए लगातार जनता के संपर्क में हैं. राज्यपाल के अधीन शांति समिति जल्द ही अपना काम शुरू करेगी.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर
Advertisement