मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच चाचा से बगावत के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर कब्जे का दावा तेज हो गया है. दो हिस्सों में बंटे एनसीपी नेता अलग-अलग दावा कर रहे हैं. इस बीच दोनों गुट के नेता आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद विधायकों को फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा है. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट एनसीपी के 58 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है. इसे लेकर शरद पवार गुट चिंतित नजर आ रहा है.
Advertisement
Advertisement
शरद पवार दोपहर एक बजे बैठक करेंगे
शरद पवार समूह ने दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में पार्टी विधायकों सहित राज्य, जिला और तालुका स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई है, जबकि अजीत समूह ने बांद्रा में एमईटी परिसर में बैठक बुलाई है. शरद पवार गुट की ओर से जीतेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी किया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने बुधवार दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई है. बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहना होगा. वहीं अजित पवार गुट की ओर से सुनील तटकरे बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
अजित पवार खेमे में शरद पवार की फोटो का इस्तेमाल
शरद पवार के सख्त निर्देश के बाद भी शरद पवार की तस्वीर को तवज्जो दी जा रही है. अजित पवार खेमे की बैठक के लिए मंच तैयार है, जिस पर शरद पवार की तस्वीर लगी हुई है. अजित पवार गुट के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले को लेकर कहा कि शरद पवार हमारे गुरु हैं. हम हमेशा उनका और उनके पद का आदर करेंगे. वह हम सभी के लिए पितातुल्य हैं. हम अनादर की दृष्टि से उनकी तस्वीर का उपयोग नहीं करते, यह वास्तव में उनके प्रति हमारा सम्मान है. अजित पवार के साथ कितने विधायक हैं इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी.
अजित पवार कानूनी सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे
शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए अजित पवार कानूनी सलाह भी ले रहे हैं. राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि सोमवार रात सतारा से लौटने के बाद पवार ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से निपटने के तरीके पर कानूनी विशेषज्ञों के साथ चर्चा जारी रखी है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार बांद्रा में मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट परिसर में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए छगन भुजबल पहुंच चुके हैं उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कितने नेता आएंगे, उनके(कार्यकर्ता पर) ऊपर जबरदस्ती नहीं है, लोग कह रहे कि धोखे से हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं.
2019 में निलंबित किए गए IAS गौरव दहिया बहाल, गुजरात सरकार ने अतिरिक्त विकास आयुक्त नियुक्त किया
Advertisement