लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गरम हो गया है. बहुजन समाज पार्टी ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया था. इसके बाद अब पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. इमरान मसूद पहले कांग्रेस में थे लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बसपा में शामिल हो गए थे.
Advertisement
Advertisement
इमरान मसूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा राजनीतिक चेहरा माने जाते हैं. वह लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहे थे. वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले नेताओं में भी शामिल थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बात नहीं बनने पर मायावती की पार्टी बसपा का दामन थाम लिया था.
बसपा के सहारनपुर जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने पत्र जारी कर इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इमरान मसूद पर पार्टी विरोधी गतिविधियां अपनाने का आरोप लगा था. जांच के बाद पार्टी ने उन्हें चेतावनी दी लेकिन सुधार नहीं होने पर पार्टी ने अब यह कार्रवाई की है. बीएसपी का कहना है कि जब इमरान मसूद पार्टी में शामिल हुए थे तो यह साफ कर दिया गया था कि उनके प्रदर्शन के आधार पर ही सहारनपुर लोकसभा सीट का फैसला होगा, लेकिन बाद में उन्होंने मेयर पद के लिए अपने परिवार के सदस्य को टिकट देने का दबाव बढ़ा दिया था.
इमरान मसूद सहारनपुर की मुजफ्फरबाद विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा वह सहारनपुर नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इमरान मसूद के चाचा रशीद मसूद बड़े नेता रहे हैं और उनकी पहचान का फायदा इमरान मसूद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में उठाया था. इमरान मसूद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और फिर बसपा में शामिल हुए थे. लेकिन पार्टी में रहते हुए वह लगातार राहुल गांधी की तारीफ कर रहे थे, जिसकी वजह से अब पार्टी ने उनको निकाल दिया है. संभावना जताई जा रही है कि वह जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Advertisement