बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केरल के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फिर एक रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केरल सरकार की नाकामियों का जिक्र किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पिनराई विजयन सरकार का कट्टरपंथियों के प्रति नरम रुख केरल में बम धमाकों का कारण बन रहा है.
Advertisement
Advertisement
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की रैली में नड्डा ने कहा, “जब हमास का कोई नेता केरल में आयोजित एक डिजिटल सभा को संबोधित करता है, तब वामपंथी सरकार मूक दर्शक बनी रहती है.” उन्होंने आगे कहा कि पिनराई विजयन के नेतृत्व में कुप्रबंधन साफ नजर आ रहा है. यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब ईसाई समुदाय के लोगों की प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी. इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
नड्डा ने केरल की अपनी यात्रा के दौरान तिरुवनंतपुरम में एनडीए बैठक की अध्यक्षता की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है. लेकिन हम उन राष्ट्र-विरोधी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे जो राष्ट्रीय होने की आड़ में देश को विभाजित करने की कोशिश करते हैं. हमें इसे लेकर बहुत सतर्क रहना होगा.
राज्य सरकार पर नड्डा ने लगाया गंभीर आरोप
जेपी नड्डा ने दावा किया कि पिनराई विजयन सरकार केरल सहकारी बैंक घोटाले में शामिल है. यह सब मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों समेत कई लोगों ने मिलकर किया है. जिसके कारण कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नड्डा ने आगे कहा कि युवा नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि साल 2022 में 16,752 नशीली दवाओं के मामले सामने आए. यह सरकार(केरल सरकार) शराब की खपत को भी बढ़ा रही है. वे(केरल सरकार) अवैध शराब वितरण को बचा रहे हैं, वे अवैध शराब कारोबारियों को बचा रहे हैं. यह सरकार केंद्र सरकार की योजना को बाधित करने की भी कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन के लिए 70 लाख रुपये भेजे लेकिन पिनराई विजयन सरकार केवल 12 लाख लोगों को ही कनेक्शन दे पाई है.
‘INDIA गठबंधन की स्थिति मजबूत नहीं’: विपक्षी एकता पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Advertisement