भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े नेता एक-दूसरे पर आरोप न लगात हों. एक बार फिर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. उन्होंने अपनी पार्टी की सांसद हेमा मालिनी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे राज्य का सियासी पारा गरम हो गया है.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए हेमा मालिना का भी जिक्र किया. मथुरा से भाजपा की सांसद को लेकर विवादित बयान देते हुए मिश्रा ने कहा कि हमने इतना काम किया कि दतिया में हेमा मालिनी को नचवा दिया, उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक नए विवाद में फंस गए हैं. मिश्रा ने कहा कि दतिया ने ऐसी उड़ान भरी है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और हेमा मालिनी तक को नचवा दिया. उनका यह बयान सामने आने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है, और उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें। अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते। https://t.co/Y6v59GdwIO
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 26, 2023
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने उनका वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें, अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं. मिश्रा ने दतिया से 2008, 2013 और 2018 का विधानसभा चुनाव जीता था. कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
लखनऊ: कांग्रेस और सपा के बीच पोस्टर वॉर शुरू, अब राहुल गांधी को भावी पीएम बताने वाला पोस्टर लगा
Advertisement