राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है. शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले इसकी शिकायत करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंची हैं. शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है. सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और देश के गृह मंत्री अमित शाह से भी न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें सही नहीं हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचने के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.
सुप्रिया सुले ने यह भी कहा है कि अगर मेरे पिता को किसी तरह का नुकसान होता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा. सुप्रिया सुले ने पुलिस से न्याय की अपील की, केंद्र और राज्य सरकारों के गृह मंत्रियों से कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभी तक इस बारे में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
PM मोदी और गुजरात से है सीतारमण के दामाद का खास रिश्ता, वित्त मंत्री की बेटी की सादगी से हुई शादी
Advertisement