केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनको एक बार कांग्रेस में शामिल होने की पेशकश की गई थी. जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा’. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि देश में कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले नौ साल में देश में दोगुना काम किया है.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने बीजेपी के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा उन्हें दी गई पेशकश को भी याद किया.
नितिन गडकरी ने कहा, जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था कि आप पार्टी के बहुत अच्छे कार्यकर्ता और नेता हैं और अगर आप कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा. लेकिन मैंने उनसे कहा, मैं ‘कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाना ज्यादा पंसद करुंगा. मैंने उनसे कहा कि मैं दृढ़ता से भाजपा और उसकी विचारधारा में विश्वास करता हूं और इसके लिए काम करना जारी रखूंगा.
इसके अलावा उन्होंने आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए काम करने के वक्त को याद करते हुए कहा कि मेरे अंदर मूल्यों को स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शुक्रगुजार हूं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पार्टी बनने के बाद से कई बार टूट चुकी है.
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला, TMC पर लगाया आरोप
Advertisement