दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विवादित बयान पर भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है. सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओबामा के मुस्लिमों के साथ बर्ताव वाले बयान पर जवाब देते हुए पीएम मोदी का बचाव किया है. इस बीच सीतारमण ने कांग्रेस पर ‘डेटा रहित और फालतू मुद्दे’ उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल यही करते हैं.
Advertisement
Advertisement
‘बराक के शासन में 6 मुस्लिम-बहुल देशों में बमबारी’
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में मुसलमानों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर विवादित बयान दिया था, इतना ही नहीं पीएम मोदी की तुलना चीनी राष्ट्रपति से कर दी थी. अब केंद्रीय मंत्री ने उनके आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बराक के शासन के दौरान 6 मुस्लिम बहुल देशों पर बमबारी की गई थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिका में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि उनकी सरकार ‘सबका साथा, सबका विकास’ में विश्वास रखती है.
बीजेपी के खिलाफ संगठित अभियान चल रहा है: सीतारमण
सीतारमण ने कहा कि लोग आमतौर पर ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जो वास्तव में कोई मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब तक कुल 13 देशों से सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है, जिनमें से 6 मुस्लिम बहुल देशों ने दिए हैं. सीतारमण ने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य स्तर पर कुछ मुद्दे उठ रहे हैं, जिस पर कई जिम्मेदार लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अन्य लोग बिना डेटा के आरोप लगा रहे हैं. ऐसी बातों से पता चलता है कि यह बीजेपी के खिलाफ एक संगठित अभियान चलाया जा रहा है.
सीतारमण ने कांग्रेस पर लगाया ‘अफवाह फैलाने’ का आरोप
सीतारमण ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव में दूसरी पार्टियां बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकतीं, इसलिए वह इस तरह का अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में मुख्य रूप से कांग्रेस पिछले कुछ चुनावों से ऐसी बातें फैला रही है.
अमेरिका और मिस्र से लौटते ही PM मोदी ने एयरपोर्ट पर नड्डा से पूछा, देश में क्या चल रहा है?
Advertisement