पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना तृणमूल कांग्रेस की साजिश है. अधिकारी का कहना है कि सीबीआई जांच में यह तथ्य भी सामने आना चाहिए और अगर यह नहीं निकला तो वे उसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी ने रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए थे.
Advertisement
Advertisement
सीबीआई जांच से क्यों डर रही है टीएमसी? शुभेंदु अधिकारी
टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक यह घटना टीएमसी की साजिश है. सीबीआई जांच की बात सामने आते ही यह लोग परेशान क्यों हैं, जबकि यह घटना दूसरे राज्य में हुई. इनके लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारी का फोन टेप किया और टि्वटर पर डाल दिया. रेल अधिकारियों की बातचीत इन लोगों को कैसे पता चली? इसके पीछे क्या साजिश है?
सुवेंदु के आरोपों पर टीएमसी का पलटवार
शुभेंदु अधिकारी के आरोपों का जवाब देते हुए टीएमसी ने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. दरअसल, बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर ममता सरकार लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी मौत के आंकड़े छिपा रही है. इसके अलावा हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं देने को लेकर टीएमसी बीजेपी से नाराज है.
ममता ने खड़ा किया था सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘बालासोर हादसे में कुछ लोगों के हाथ-पैर कट गए हैं. ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला किया है कि हम उनके परिवार के एक सदस्य को विशेष होमगार्ड के तौर पर नियुक्त करेंगे. इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि बालासोर दुर्घटना से बचकर जो लोग अपने घर आ गए हैं लेकिन ट्रॉमा में हैं उन्हें राज्य सरकार 10 हज़ार रुपए देगी और आने वाले तीन महीने तक प्रति परिवार को 2 हज़ार रुपए और राहत सामग्री दी जाएगी. जब मैंने एंटी कोलिशन वाली बात का जिक्र किया तो रेल मंत्री चुप क्यों थे? दो तरह के बयान आ रहे हैं, दाल में कुछ काला है. मैं चाहती हूं जो सच है वह सामने आए. मुझे रेल मंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए.
खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा में 10 जगहों पर छापेमारी
Advertisement