दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों में अब इंडिया का नाम बदलकर ‘भारत’ कर दिया जाएगा. एनसीईआरटी द्वारा गठित एक समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है.
Advertisement
Advertisement
स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की NCERT पैनल की सिफारिश पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि जब से INDIA गठबंधन का जन्म हुआ तब से कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वे कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं कि किस प्रकार से INDIA गठबंधन पर आक्रमण करें. ये घबराहट वाली प्रतिक्रियाएं हैं. NCERT यह कर रही है, अनुछेद 1 का आप क्या करेंगे? तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. देश के नाम के साथ भी खिलवाड़ किया जाएगा क्या? आप जिस INDIA गठबंधन के कारण ये सब कर रहे हैं, अगर INDIA गठबंधन ने अपना नाम भारत कर लिया फिर आप क्या करेंगे?
वहीं इस फैसले पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे पाठ्यपुस्तक और पाठ्यक्रम के माध्यम से भारत के इतिहास को विकृत कर रहे हैं. हमारे लिए भारत और इंडिया दोनों बराबर है. ये चुनावी रणनीति और ध्रुवीकरण की राजनीति हैं. वे राजनीतिक मकसद के लिए ऐसा कर रहे हैं.
NCERT पैनल की सिफारिश पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि ये राजनीतिक निर्णय है क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया, तब से ये लोग इंडिया नाम से नफरत करने लगे हैं. हम भारत से नफरत नहीं करेंगे क्योंकि भारत हमारा ही है भारत हमारा देश है. संविधान में भारत का जिक्र है लेकिन इंडिया हो या भारत, देश-देश है लेकिन आप एक निर्णय लेने जा रहे हैं कि इंडिया की जगह भारत करने की तो क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं है कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस बारे में चर्चा करें. भारत हो या इंडिया हो हम तो एक हैं और जल्दी ही आपको पता चलेगा कि 2024 में इंडिया जीतेगा और भारत भी.
स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ को ‘भारत’ से बदलने की NCERT पैनल की सिफारिश पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि हास्यास्पद निर्णय, यह एक राजनीतिक मुद्दा है, इसे आप शिक्षा में नहीं ला सकते, क्योंकि वे इंडिया शब्द से भयभीत हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक विचित्र निर्णय है. यह सही निर्णय नहीं है और राजनीतिक रूप से वे भारत और ममता बनर्जी से डरते हैं. यह सबसे अच्छा उदाहरण है.
Advertisement