दिल्ली: भारत की विपक्षी पार्टियों के कई शीर्ष नेताओं को एप्पल की ओर से नोटिफिकेशन मिला है. जिसमें लिखा है कि ‘एप्पल का मानना है कि आपको State Sponsored Attack का निशाना बनाया जा रहा है. आपके Apple ID से जुड़े iPhone को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है. टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने मंगलवार को कई भारतीय नेताओं को चेतावनी संदेश भेजा है.
Advertisement
Advertisement
नेताओं समेत पत्रकारों को भी मिला अलर्ट मैसेज
राजनेताओं के अलावा यह बात भी सामने आई है कि कुछ पत्रकारों को भी एप्पल की ओर से अलर्ट मैसेज मिल रहे हैं. जिन नेताओं को एप्पल ने अलर्ट किया है उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा, शिव सेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा के अलावा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम शामिल है, इन सभी विपक्षी नेताओं को कंपनी की ओर से अलर्ट मैसेज भेजा गया है.
TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं” pic.twitter.com/0iy8SdUGuf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
Apple के अलर्ट ने क्या कहा?
चेतावनी संदेश में चेतावनी दी गई है, ‘राज्य प्रायोजित हमला आपके आईफोन को निशाना बना रहा है. हमलावर आपके Apple ID से जुड़े iPhone को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैक के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश कर रहा है. ये हमलावर आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं. यदि आपके डिवाइस पर राज्य प्रायोजित हमले से छेड़छाड़ की गई है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक को भी दूर से एक्सेस किया जा सकता है इस चेतावनी को गंभीरता से लें.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का भी कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने” को लेकर चेतावनी मिली है। pic.twitter.com/SR7hrPRMZW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
अलर्ट पर नेताओं की प्रतिक्रिया
एप्पल की ओर से मिले इस अलर्ट पर नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. जिसके साथ ही कुछ नेताओं ने इसका स्क्रीनशॉट अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से “राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली थी।” pic.twitter.com/1XmbPWAlaW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2023
इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है, सुबह ये जानकारी मिली और इस प्रकार का मैसेज कंपनी के माध्यम से आया है. मैसेज में बताया जा रहा है कि स्टेट की ओर से आपका फोन हैक किया जा रहा है. दुख की बात है कि लोकतंत्र में आजादी और निजता को भी ये खत्म करना चाहते हैं. जासूसी किस लिए? इसकी जांच होनी चाहिए.”
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार कहे कि ये अलर्ट गलत है, ये क्या हो रहा है? आक्रामक राजनीति के तहत डिजिटल दुनिया बना रहे हैं? आप देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है, क्या बात कर रहा है? सरकार की ओर से सफाई आनी चाहिए, इसके लिए एक मंत्रालय भी है वे क्या कर रही है?
शिवसेना(उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मेरे फोन पर कल रात वार्निंग आई है, मैं 15-20 साल से एप्पल इस्तेमाल कर रही हूं, कभी इस प्रकार का कोई मेल नहीं आया, ये एक गंभीर वार्निंग थी. उसमें साफ लिखा था कि स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा किया गया है, ये केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित एक कार्यक्रम है. आज सुबह मुझे पता चला कि विपक्ष के कई नेताओं के पास ये मैसेज आया है. पेगासस को खारिज करने की पूरी कोशिश की गई. अडानी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हुई, उनको बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
पंजाब में भी शराब घोटाला मामले में ED की कार्रवाई, AAP विधायक कुलवंत सिंह के घर पर छापेमारी
Advertisement