दिल्ली: पिछले महीने 23 जून को विपक्ष की बड़ी बैठक पटना में हुई थी. अब कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में विपक्ष की दूसरी बड़ी बैठक होने जा रही है. 17-18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी गठबंधन की दूसरी बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, 8 नई पार्टियों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ एकजुटता दिखाने की विपक्षी दल की कोशिशों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
Advertisement
Advertisement
ये नई पार्टियां विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनेंगी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में विपक्ष की महाबैठक में 24 राजनीतिक दल शामिल होंगे. एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) नए राजनीतिक दल हैं जो बैठक में शामिल होने वाले हैं. इतना ही नहीं इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.
बता दें कि केडीएमके और एमडीएमके इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की सहयोगी रह चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शीर्ष विपक्षी नेताओं को आगामी एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
23 जून को पटना में हुई थी पहली बैठक
पिछले महीने 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकता बैठक हुई थी. जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. इस बैठक में शरद पवार प्रफुल्ल पटेल को लेकर पहुंचे थे, लेकिन अब वह अजित पवार के साथ चले गए हैं. महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे.
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से भी 2 मीटर ऊपर पहुंचा, राजधानी दिल्ली में बाढ़ का बढ़ा खतरा
Advertisement