नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से काफी पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और समान विचारधार के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं. सीएम नीतीश के इस पहल को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है और कह रही है कि नीतीश को पीएम बनना है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा के इन आरोपों पर अब जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं, वे भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं. जब देश भाजपा मुक्त हो जाएगी तो सभी पार्टी बैठकर तय करेंगे कि देश का मुखिया कौन होगा.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अब ललन सिंह के इस बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बारात निकल गई तब लड़की का चेहरा देखकर तय करेंगे कि दूल्हा कौन होगा? जनता जानना चाहेगी कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला कौन करेगा, अगर हिम्मत है तो नाम तय कीजिए. इनका जो सम्मेलन हो रहा है उसमें KCR, नवीन पटनायक, मायावती, एचडी कुमारस्वामी नहीं आ रहे हैं जो आ रहे हैं उनमें आपस में झगड़ा है. हाथ मिलाने से दिल नहीं मिलते हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल को एकजुट करने की कोशिश को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि 2024 में मिलकर इन्हें भगाना है. जो लोग लोकतंत्र, संविधान को नष्ट कर रहे हैं और इतिहास को बदलना चाहते हैं हमें उन लोगों से लड़ना है. हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है. हमने यह फैसला देश की भलाई के लिए लिया है. वे (भाजपा) कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश हार गए तथा आने वाले चुनाव में भी ये हार जाएंगे.
अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में गिरी पीओपी की सीट
Advertisement