दिल्ली: पिछले महीने 23 जून को विपक्ष की बड़ी बैठक पटना में हुई थी. अब कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में विपक्ष की दूसरी बड़ी बैठक होने जा रही है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अगली बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले आज सुबह जानकारी सामने आई थी कि महाराष्ट्र में जारी सियासी उथलपुथल को लेकर इस बैठक को स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने ट्वीट कर लिखा ”पटना में विपक्ष की सर्वदलीय बैठक की भारी सफलता के बाद अब अगली बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने जा रही है. हम देश के सामने एक मजबूत दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता टूटी नहीं है. विपक्ष एकजुट है, हम बैठक के लिए तैयारी कर रहे हैं.
आज सुबह बैठक स्थगित करने की गई थी घोषणा
बता दें कि पहले इस बैठक के लिए 13-14 जुलाई की तारीख तय की गई थी. लेकिन आज सुबह 13-14 जुलाई की बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई थी. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बैठक स्थगित होने की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि यह बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है. दरअसल बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि नीतीश और तेजस्वी विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे.
यह बैठक 23 जून को पटना में हुई थी
पिछले महीने 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकता बैठक हुई थी. जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल थे. इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. इस बैठक में शरद पवार प्रफुल्ल पटेल को लेकर पहुंचे थे, लेकिन अब वह अजित पवार के साथ चले गए हैं. अजित पवार के इस बगावत को विपक्षी एकता को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
भतीजे अजित ने चाचा शरद को दिया बड़ा झटका, विपक्षी दलों ने बढ़ाया मदद का हाथ
Advertisement