नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से काफी पहले मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और समान विचारधार के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं. 23 जून को बिहार में समान विचारधार के लोगों की बैठक होने वाली है इसे लेकर अब भाजपा नेता हमलावर हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी(BJP) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है और विपक्षी दल के लोग एकजुट हो रहे हैं. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा.
बिहार में विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निशाना साधते हुए कहा कि यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा. लगातार सत्ता के लिए ये लोग कवायद करते रहते हैं. भाजपा देश के लिए काम कर रही है. जबकि ये लोग(विपक्ष) कुर्सी के लिए काम रहे हैं, ये औंधे मुंह गिरेंगे.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है. इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है.
राजकोट में फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल-सामान जलकर खाक
Advertisement