प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर है. वह आज पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उसके बाद एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है.
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपनी सरकारी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हाल ही में एशियन गेम्स समाप्त हुए हैं इसमें भारत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने शतक लगाया है. 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे. वन रैंक-वन पेंशन की उनकी दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया है. अब तक वन रैंक-वन पेंशन के तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है. इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है, इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है. ड्रोन के माध्यम खेतों में दवा, खाद, बीज पहुंचाए जा सकेंगे. पहाड़ में ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी भी तेजी से होगी. इस मौके पर पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने इस डर से बॉर्डर एरिया का विकास नहीं किया कि कहीं दुश्मन इसका फायदा उठाकर अंदर ना आ जाए. आज का नया भारत पहले की सरकारों की इस डरी हुई सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.
केंद्र ने गंगाजल पर लगाया 18 फीसदी जीएसटी, खड़गे बोले- यह लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है
Advertisement