दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश नजर आ रहा है. इसके अलावा विपक्ष के नए गठबंधन इंडिया पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों में भी इंडिया नाम आता है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है और राहुल गांधी ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा” आप जो चाहें सोच सकते हैं मिस्टर मोदी. हम इंडिया हैं और हम मणिपुर के उत्थान के लिए काम करेंगे और यहां की महिलाओं और बच्चों के आंसू पोछेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि मणिपुर में भारत की विचारधारा को पुनर्जीवित किया जाएगा.”
इन नेताओं ने भी किया पलटवार
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. वे विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं. PM दिशाहीन हो गए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें और कैसे करें. मणिपुर का मुद्दा राजस्थान, छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल जैसा नहीं है, यह इससे कहीं अधिक गंभीर है. यह देश के पूरे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चिंता का विषय है. मणिपुर के बाद अब मेघालय, मिजोरम में स्थिति बिगड़ रही है. यह अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मुद्दा है. उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कोई चिंता नहीं है.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोच और उनकी नीयत क्या है उन्होंने अपने बयान से बता दिया है. उनको I.N.D.I.A, उसके गठबंधन, विपक्ष और उनके लोगों से डर है. उनको मणिपुर की नहीं बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है. उनको मणिपुर पर बोलना चाहिए लेकिन बोल I.N.D.I.A पर रहे हैं.
Advertisement