2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा आलाकमान ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वह करते हुए कहा कि उनको यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस प्रयास कभी नहीं किए गए, ज्यादातर कार्रवाई सिर्फ आंकड़ों और कागजों में ही सीमित रही है. जम्मू-कश्मीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आजादी के बाद 4 दशक तक कांग्रेस को यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज व्यवस्था लागू करना कितना जरूरी है. इसके बाद जो जिला पंचायत व्यवस्था बनी, उसे कांग्रेस शासनकाल में अपने हाल पर छोड़ दिया गया.
पीएम मोदी ने इस मौके पर आगे कहा कि भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में आपको पंचायती राज व्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि आप हफ्ते में 2 रातें अपने क्षेत्र में किसी छोटी जगह पर जाकर रुकें और वहां के लोगों के साथ बैठें. पीएम ने आगे कहा कि जन धन योजना के तहत 50 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए है. हमारी माता और बहने इसकी लाभार्थी हैं. आपके गांव की प्रत्येक बेटी बहन तक इन योजनाओं को पहुंचना है.
इससे पहले आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा क्षेत्रीय पंचायत राज परिषद के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए फरीदाबाद के सूरजकुंड पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया.
नूंह हिंसा: खट्टर सरकार को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक
Advertisement