जब से एकनाथ शिंदे पुरानी शिवसेना से बगावत कर उद्धव ठाकरे की सरकार गिराई है, तब से उद्धव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बयान से सियासी बवाल मच गया है. उन्होंने रविवार को एक रैली के दौरान दावा किया कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो एक और गोधरा कांड रचा जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. जब वह वापस जायेंगे तो एक और गोधरा कांड होने की पूरी संभावना है. उद्धव ने कहा कि सरकार राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बसों और ट्रकों में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है. इन सभी लोगों की वापसी के दौरान ही गोधरा में ट्रेन जलाने जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
कब हुआ था गोधरा कांड?
दरअसल 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में सवार होकर अयोध्या से लौट रहे कार सेवकों पर गुजरात के गोधरा स्टेशन पर हमला किया गया था. इसी दौरान ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई थी, जिसके कोच में आग लगाई गई थी उसमें ज्यादातर कार सेवक सवार थे. इस हमले के बाद पूरे गुजरात में हिंसा भड़क गई थी और हजारों लोगों की मौत हुई थी.
बीजेपी-आरएसएस पर भी साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और आरएएस की जमकर आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास ऐसा कोई प्रतीक नहीं है जिसे लोग अपना आदर्श मान सकें. लोग सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे विभूतियों को अपना रहे हैं. ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस अब उनके पिता बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों को कोई सफलता नहीं मिलने वाली है.
मोरक्को में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 2100 के पार, 2059 घायल, 1404 की हालत गंभीर
Advertisement