विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में इसका असर देखने को मिल रहा है. राजधानी कोलकाता में गठबंधन इंडिया को लेकर नए पोस्टर लगे हैं. कई जगहों पर लगाए गए इस पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘अबकी बार दिल्ली में INDIA सरकार’. खास बात ये है कि बंगाल में लगे इन पोस्टरों में हिंदी भाषा में लिखा गया है.
Advertisement
Advertisement
2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जहां सभी ने इस गठबंधन को ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक ऑल इनक्लूसिव अलायंस’ नाम दिया था.
गठबंधन की तीसरी बैठक इसी महीने होगी
ये पोस्टर कोलकाता में ऐसे समय लगाए गए हैं जब इस महीने के अंत में गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक ऑल इनक्लूसिव अलायंस’की तीसरी बैठक होने वाली है. इंडिया की यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है. यह बैठक भी बेंगलुरु जैसी ही होगी. जिसमें पहले दिन यानी 31 अगस्त को डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. एक सितंबर को दिन में मुख्य बैठक होगी. उसी दिन बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मेजबानी एनसीपी-शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप करेगी
शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगी. दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई थी. इस बैठक में अगले चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर सहमति बनी थी.
नूंह में हिंसा के बाद चला बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, ढहा दी गई मकान और दुकान
Advertisement