बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी ताकतों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. वह लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार देश का पिछड़ा राज्य है और नीतीश दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऐसे मिल रहे हैं जैसे बिहार अमेरिका बन गया हो. अंधे लोगों के बीच नीतीश कुमार की हालत काना राजा जैसी है.
Advertisement
Advertisement
नीतीश कुमार दिग्भ्रमित हैं
पीके ने कहा कि नीतीश कुमार को भ्रम है कि वे बिहार के अकेले शिक्षित व्यक्ति हैं. मैं सब कुछ जानता हूं, मैं सब कुछ जानता हूं. नीतीश ने अपने आसपास के सभी बेवकूफ लोगों को बैठा रखा है. आज बिहार में एक ऐसा नेता हैं, जिसे अपना नाम तक लिखना नहीं आता, लेकिन नीतीश कुमार अपना नाम लिखना जानते हैं, इसलिए लोग समझते हैं कि वे बड़े विद्वान हैं. विपक्षी एकता को लेकर नीतीश की जारी कवायद पर निशाना साधते हुए चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वह पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, लेकिन अंधों के बीच उनकी हालत काना राजा जैसी हो गई है.
अहंकारी हो गए हैं नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही पढ़े-लिखे व्यक्ति हों, लेकिन बिहार में वे अकेले शिक्षित व्यक्ति नहीं हैं. आज बिहार में हजारों लोग हैं जो नीतीश कुमार से ज्यादा पढ़े-लिखे और समझदार हैं. आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और नीतीश कुमार को यह अहंकार है कि वे देश में सबसे बड़े हैं. बिहार की हालत सबसे खराब है और वे ऐसी बात करते हैं जैसे उन्होंने ही सब कुछ किया है.
जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में BSF का एक जवान शहीद, दो अन्य घायल
Advertisement