दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा देखने को मिला. जिसके चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. मिली जानकारी के मुताबिक विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहेगा
एक तरफ संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. वहीं, सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी हुई. अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में I.N.D.I.A पार्टियों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रस्ताव पर चर्चा की है. इतना ही नहीं समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में फैसला किया है कि वे दोनों सदनों में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते रहेंगे.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के मुताबिक भाजपा के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है. विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन भारत में नहीं हो रही है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है.
पीएम मोदी का विपक्ष पर जुबानी हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे, इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और हताश नजर आ रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इसके अलावा विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नाम में भी इंडिया नाम आता है.
संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
Advertisement