दिल्ली: लोकतंत्र के मंदिर यानी नए संसद को बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने अपनी विवादित बयान की वजह से तार तार कर दिया था. उनके बयान के बाद विपक्ष एकजुट हो गया है और बिधुड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा था. अब जानकारी सामने आ रही है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीएसपी सांसद दानिश अली और बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी के मुद्दे पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है. लोकसभा के अधिकारियों ने गुरुवार (28 सितंबर) को यह जानकारी दी.
Advertisement
Advertisement
दरअसल 21 सितंबर को चंद्रयान-3 की सफलता के मुद्दे पर लोकसभा में बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसकी चारों तरफ आलोचना हुई थी. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोझी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने दानिश अली के साथ एकजुटता दिखाई थी, और भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की थी.
बिधुड़ी की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को कई विपक्षी दल के सांसदों ने पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की भी मांग की थी.
वहीं बीजेपी ने बिधुड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. साथ ही बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दावा किया था कि दानिश अली ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने इस मामले को भी विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की थी.
औवेसी का दावा हुआ सच
इस विवाद के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने दावा किया था कि बिधुड़ी को इसके लिए सजा नहीं मिलेगी बल्कि पार्टी तोहफा देगी. उन्होंने विवादित वीडियो साझा करते हुए लिखा था “इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था, मेरा सुझाव है कि PM जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.”
बीजेपी ने विवादित नेता रमेश बिधुड़ी को राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, वहीं विवादित नेता रमेश बिधुड़ी की राजस्थान में एंट्री हो गई है. सचिन पायलट के गढ़ में कांग्रेस को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने रमेश बिधुड़ी को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने बिधुड़ी को टोंक जिला का चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी से नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बिधुड़ी टोंक आकर सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया से मुलाकात की, उसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया.
दानिश अली ने दी थी इस्तीफे की धमकी
दक्षिणी दिल्ली सीट से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के नेता कुंवर दानिश अली को भरी लोकसभा में आतंकवादी और उग्रवादी जैसी विवादित टिप्पणी की थी, उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद दानिश अली ने कहा कि मुझे यकीन है कि लोकसभा स्पीकर घटना का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे. मैंने इस पर नोटिस दिया है क्योंकि सब चीज़ रिकॉर्ड पर है, अगर मेरे जैसे चुने हुए इंसान की स्थिति ऐसी है तो आम इंसान की क्या होगी? इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा.
CBIC: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग पर 28% जीएसटी, 6 माह बाद की जाएगी समीक्षा
Advertisement