नई दिल्ली: राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान एनडीए सांसदों ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब राज्यसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस पर आप सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. यह लोग राहुल गांधी की तरह मेरी भी सदस्यता छीनने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
एनडीए के सांसदों के आरोप पर पलटवार करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की. लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं. मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी. मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे.
गौरतलब है कि कुछ सांसदों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ राज्यसभा से विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया गया है.
चेन्नई: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
Advertisement