दिल्ली: राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी ग्रुप पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते बिजली बिल के लिए अडानी जिम्मेदार हैं. इस मामले में उन्होंने मोदी सरकार को घेरा और सवाल किया कि आखिर ऐसी क्या खास बात है कि मोदी सरकार अडानी की जांच नहीं कर रही है? राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अडानी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी जांच नहीं कर रही है.
Advertisement
Advertisement
अडानी मामले को लेकर राहुल ने फिर केंद्र पर लगाया आरोप
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है तो उसका दाम बढ़ जाता है. इस तरह से अडानी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है. अडानी ने कोयले के दाम को बढ़ाया, जिससे बिजली महंगी हो गई. हिंदुस्तान के नागरिकों को यह समझना है कि आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है, उससे 12 हजार करोड़ रुपए सीधे अडानी की जेब में गए हैं. रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती.
पीएम मोदी खुद कर रहे हैं अडानी की रक्षा
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि ये मामला हिंदुस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हजार करोड़ रुपए का है. कोई भी 32 हजार करोड़ रुपए चोरी करेगा, उसकी जांच होगी. हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे. SEBI, मोदी सरकार से कहती है कि उन्हें अडानी मामले में दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं तो फिर फाइनेंशियल टाइम्स को दस्तावेज कैसे मिल रहे हैं? ये मामला पूरा साफ है. अडानी की रक्षा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
PM मोदी अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं?
अडानी मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार का घेराव करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान में अडानी जी को ‘ब्लैंक चेक’ दिया गया है. देश में अडानी कुछ भी कर सकते हैं, चाहे- इलेक्ट्रिसिटी हो, पोर्ट हो, पॉवर हो, अडानी पर कोई जांच नहीं होगी. मैं सिर्फ एक सवाल पूछ रहा हूं- PM मोदी, अडानी मामले की जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं? हिन्दुस्तान के लोग जानते हैं कि अडानी जी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और PM मोदी उनकी मदद कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री जी से कह रहा हूं कि आप सफाई दे दीजिए और जांच करवाइए, लेकिन वह सफाई देने को तैयार नहीं हैं.
इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल पहुंचे, नेतन्याहू ने किया स्वागत
Advertisement