नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर थे. बीते दिनों उन्होंने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने भारत के बाद अमेरिका में भी ट्रक में सफर किया. वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक की 190 किमी की इस यात्रा में राहुल ने भारत और अमेरिका में ट्रक चालकों के जीवन में अंतर के बारे में जानकारी हासिल की.
Advertisement
Advertisement
अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने YouTube चैनल पर अमेरिका के अपने ट्रक दौरे का एक वीडियो साझा किया. राहुल गांधी ने भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह गिल और उनके सहयोगी के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की दूरी तय की. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तलजिंदर के साथ अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जानने की कोशिश की, इसके साथ ही उन्होंने भारत में ट्रक ड्राइवरों के जीवन के बारे में भी बात की. राहुल गांधी ने तलजिंदर से उनकी मासिक आय के बारे में पूछा तो जवाब में ट्रक ड्राइवर ने कहा कि हर माह आराम से 8 लाख रुपया कमा लेते हैं. तलजिंदर का यह जवाब सुनकर राहुल गांधी हैरान रह गए.
अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रक चालक से बात कर उनके जीवन और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की थी. अमेरिका में ट्रक यात्रा के दौरान तलजिंदर ने राहुल गांधी से कहा कि अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता है, लेकिन भारत में यह मुश्किल है. तलजिंदर से बात करते हुए राहुल ने कहा कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है.
ED ने तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया गिरफ्तार
Advertisement