दिल्ली: आज सुबह AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी, बैठक के बाद राहुल गांधी ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया, राहुल गांधी ने कहा कि ये बैठक ऐतिहासिक है क्योंकि इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जातिगत जनगणना पर हमारी चर्चा हुई और सबने इसका समर्थन किया है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी अपने राज्यों में जाति आधारित गणना का काम कराएंगे.
Advertisement
Advertisement
देश जातिगत जनगणना चाहता है
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज कांग्रेस कार्य समिति की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई. कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है. INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे।
हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें।
INDIA गठबंधन की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी। एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती… pic.twitter.com/uiFxq8J9wv
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
जाति जनगणना के बहाने राहुल ने पीएम मोदी पर साथा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडाणी जी वाला और दूसरा सबका, जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं. शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे.
देश में जातिगत जनगणना होगी और हिंदुस्तान के गरीबों को उनकी हिस्सेदारी मिलेगी।
ये काम कांग्रेस पार्टी करके दिखाएगी।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/owAsPEemSi
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जाति आधारित जनगणना: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जाति गणना का ऐतिहासिक फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. कांग्रेस शासित राज्यों हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के सभी मुख्यमंत्रियों ने फैसला किया है कि वे वहां जाति आधारित जनगणना कराएंगे. इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि ये बात धर्म या जाति की नहीं है. यह गरीबों की स्थिति में सुधार के बारे में है.
‘यह हमला 9/11 से भी ज्यादा खतरनाक’, 700 से ज्यादा इजराइलियों की मौत से भड़का IDF, दी बड़ी धमकी
Advertisement