अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भगवान राम के निर्माणाधीन मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है. इस समारोह में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. समारोह के दौरान रामजन्मभूमि परिसर में पीएम मोदी के अलावा अन्य वीवीआईपी और करीब दस हजार लोगों के भी मौजूद रहने की संभावना है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जल्द ही रामलला के दर्शन करने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार के अयोध्या दौरे पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक, इस संभावना पर चर्चा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार और राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन के कल के गुप्त अयोध्या दौरे के कारण हो रही है. अपने दौरे के दौरान विजय महाजन कुछ संतों और रामजन्मभूमि के प्रमुख आचार्य सत्येन्द्रदास से मिलने रामघाट स्थित उनके आश्रम पहुंचे थे.
16 से 24 जनवरी के बीच राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी: चंपत राय
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी संभालने वाली संस्था राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपय राय ने रामलला अभिषेक की तारीख घोषित कर दी है. उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंत रवींद्रपुरी महाराज से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. चंपत राय ने कहा कि जनवरी 2024 में 16 से 24 जनवरी के बीच शुभ मुहूर्त में मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दो मंजिला राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार है. मूर्ति स्थापना के बाद श्रद्धालु मंदिर में राम लला के दर्शन कर सकेंगे. इस बीच दूसरी मंजिल का निर्माण भी जारी रहेगा. चंपत राय ने कहा कि अब संतों को मौखिक रूप से आमंत्रित किया जा रहा है. चंपत राय के मुताबिक यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं होगा इसमें हिस्सा लेने के लिए सभी दल के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले- BJP राम मंदिर पर बम गिरा इसका दोष मुस्लिमों पर लगा देगी
Advertisement