दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 136 सीटें जीती हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे 150 सीटें मिलेंगी. आज कांग्रेस अध्यक्ष के साथ होने वाली बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में मध्य प्रदेश के भविष्य को कैसे सुरक्षित किया जाए, इस पर चर्चा हुई. आज सवाल सिर्फ कांग्रेस पार्टी का नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश के भविष्य का है कि हम कैसा मध्य प्रदेश चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई. जो राहुल गांधी जी ने दावा किया है हम सभी उनकी बात से सहमत है. कमलनाथ ने आगे कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है.
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में राज्य इकाई से जुड़े कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे.
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. एमपी में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
बेमौसम बारिश की वजह से बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार पर फिरा पानी, अहमदाबाद में कार्यक्रम रद्द
Advertisement