कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया है. राहुल गांधी 21 सितंबर को रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे और कुलियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना था, इतना ही नहीं राहुल गांधी ने वर्दी पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया था. इससे पहले वायरल हुए एक वीडियो में रेलवे स्टेशन के कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने 21 सितंबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी, उन्होंने इस दौरान उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना था. उसका ही एक वीडियो अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने साझा किया है. राहुल गांधी ने वीडियो जारी करने के साथ लिखा “भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला. डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं. रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा! मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा, और मुझे पूरा विश्वास!”
भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला। डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं।
रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा!
मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा, और मुझे पूरा विश्वास! https://t.co/1nRpMrAY2P pic.twitter.com/CodDGyhft4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात रामेश्वर जी (सब्जी विक्रेता) से हुई थी. यह खबर सुनकर कुछ कुली भाइयों ने मुझसे मिलने का आग्रह किया और मौका मिलते ही मैं दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंच गया. मैं उनसे मिला और लंबी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उनके जीवन को करीब से जाना और उनके संघर्षों को भी समझा.
राहुल गांधी ने कहा कि कूली भारत के सबसे मेहनती लोगों में से एक हैं. वह पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपना जीवन लाखों यात्रियों को उनकी यात्राओं में मदद करने में बिताते हैं. कई लोगों के लिए बांह पर लगा बैज सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि एक विरासत भी है. यह उनके लिए ज़िम्मेदारी का हिस्सा है, लेकिन उनके लिए बहुत कम प्रगति हुई है. उन्होंने दावा किया कि, ‘आज भारत में लाखों शिक्षित युवा रेलवे स्टेशनों पर कुली का काम करके आजीविका कमाने की कोशिश कर रहे हैं. द रीज़न रिकॉर्ड बेरोजगारी. देश के पढ़े-लिखे नागरिक दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
इराक: शादी की खुशियां मातम में तब्दील, भीषण आग लगने से दूल्हा-दुल्हन समेत 100 की मौत, सैकड़ों घायल
Advertisement