कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी जीत होगी. राहुल गांधी ने कहा कि आप ये मत सोचिए कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम 2024 में बीजेपी को हराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था. हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था. यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं.’, यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला है. यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका था. यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया.
चीन ने लद्दाख की जमीन पर कब्जा कर लिया है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार चीन के बारे में पूरी सच्चाई नहीं बता रही है. लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है. चीन ने भारत से हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है. दुख की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कहा कि चीन ने एक इंच भी जमीन नहीं ली है. यह बहुत दुखद है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर सच नहीं बोल रहे हैं. लद्दाख में हर कोई जानता है कि चीन ने लद्दाख की जमीन ले ली है.
प्यार लद्दाख के लोगों के डीएनए में है: राहुल गांधी
उन्होंने आगे कहा कि जब भी सीमा पर युद्ध हुआ है, लद्दाख के लोगों ने भारत के साथ मिलकर बहादुरी से उसका सामना किया है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने लद्दाख के लोगों की समस्याओं और उनकी वास्तविक समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से मजदूर काम के लिए लद्दाख पहुंचते हैं. जब उन्होंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि लद्दाख उनका दूसरा घर भी है. यह केवल लद्दाख के लोगों के कारण ही संभव हो पाया है. राहुल ने लद्दाख के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि प्यार लद्दाख के लोगों के डीएनए में है.
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा केस को किया ट्रांसफर, अब गुवाहाटी हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
Advertisement