पटना में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार पहुंच गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 15 से अधिक विपक्षी दल आज बैठक करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले बिहार कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है.
वहीं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.
महाबैठक पर भाजपा नेताओं ने कसा तंज, नीतीश की बारात में सभी दुल्हे, हाथ मिलेगा लेकिन दिल…
Advertisement