राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है, उससे पहले सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा तैयारियों में जुट गई हैं. विश्व आदिवासी दिन के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल मानगढ़ में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा और संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग नहीं चाहते हैं कि आप जगंल से निकलकर मुख्यधारा से जुड़े यह लोग नहीं चाहते हैं कि आपके बच्चे अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर और इंजीनियर बने यह लोग आपको आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी कहकर चाहते हैं कि आप जंगलों में ही रहें.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने सुनाया पुराना किस्सा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि एक बार मैंने अपनी दादी (इंदिरा गांधी) से ‘आदिवासी’ शब्द के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग इस देश के पहले निवासी हैं. अब बीजेपी ने एक नया शब्द ‘वनवासी’ निकाला है. उनका कहना है कि आप आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी हैं. यह आपका (आदिवासी) का अपमान है. वे (भाजपा) चाहते हैं कि आप (आदिवासी) जंगलों में रहें. वे (बीजेपी) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन को अडानी को दे देते हैं. यह आपका (आदिवासी) देश है और आपको सभी अधिकार मिलने चाहिए.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपको इस देश का असली मालिक मानती है, कांग्रेस चाहती है कि आदिवासियों की तरक्की हो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उनको बराबरी का दर्जा मिले. लेकिन भाजपा और संघ के लोग चाहते हैं कि आप जंगलों में ही रहें. इसलिए अब आपको नया नाम वनवासी दिया गया है. यह आपका और पूरे भारत का अपमान है.
राजस्थान के मानगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए मणिपुर हिंसा को मुद्दा उठाते हुए कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है. मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या हुई है. अगर पीएम चाहें तो 2-3 दिन में मणिपुर की आग बुझा सकते हैं. लेकिन पीएम चाहते हैं कि आग जलती रहे. पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह का पलटवार, कहा- मणिपुर हिंसा पर सियासत करना शर्मनाक
Advertisement