दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर और मैकेनिक के बाद अब कुलियों से मुलाकात की है. उन्होंने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस बोली भारत जोड़ो यात्रा जारी है
कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जोड़ा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनकी कुछ तस्वीर साझा करते हुए लिखा “राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी, भारत जोड़ो यात्रा जारी है…”
इससे पहले ट्रक ड्राइवर और मैकेनिक से कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ड्राइवर के साथ अपनी यात्रा और उनसे बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसके बाद उन्होंने करोल बाग में बाइक बाजार का दौरा किया था और उन्होंने कई मैकेनिकों से बातचीत की थी. इतना ही नहीं उन्होंने बीते दिनों दिल्ली के सब्जी बाजार का भी दौरा किया था और सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की थी. जब वह सब्जी बाजार पहुंचे थे, तब टमाटर की कीमते आसमान को छू रही थी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफर करते हुए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी. अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी कर रही है. इसके तहत राहुल गांधी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा की यात्रा करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 3400 से 3600 किलोमीटर की होने की संभावना जताई जा रही है.
कनाडा में एक और भारतीय गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, NIA की वांछित सूची में था शामिल
Advertisement