छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इन चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है. इस दौरान वह आज बिलासपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव महज ढाई महीने दूर हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस नेताओं का दौरा भी बढ़ गया है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ जाएंगे और बिलासपुर में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह 524 करोड़ रुपये के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री और कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
बढ़ती महंगाई का पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं है
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के भिलाई में जयंती स्टेडियम में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने हाल ही में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया. कोई यह नहीं कह रहा कि यह बुरी बात है. देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए ये अच्छी बात है. यह अच्छा है कि यशोभूमि को बनाने में उन्होंने 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं. नए संसद भवन को बनाने में उन्होंने 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वे आठ हजार करोड़ के विमान में उड़ते हैं, उन्होंने अपने लिए 8000 करोड़ रुपये में दो हवाई जहाज खरीदे हैं, लेकिन वे आपको जवाब नहीं दे सकते कि महंगाई क्यों बढ़ गई है, आपकी सड़कें क्यों टूटी हुई हैं, आपको रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है?
भिलाई में एक जनसभा के संबोधन के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जनता जागरुक तब भी थी और जनता जागरुक अब भी है लेकिन अब जनता के जज़्बात का इस्तेमाल हो रहा है. धर्म, जाति की बातें होती हैं और इसमें इनका राजनीतिक इस्तेमाल होता है और जब यह होता है तो आप नहीं पूछेंगे कि तुमने मेरी सड़क क्यों नहीं बनाई…?
Advertisement