हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. विज ने एक ट्वीट में लिखा है कि दुनिया भर के देशों के नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते और हमारे देश का एक अदना सा नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करता है. ऐसे नेता का हर भारतवासी को बहिष्कार करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी को बताया था ‘अडानी फीवर’ से पीड़ित
गृह मंत्री अनिल विज पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला कर चुके हैं. जब कांग्रेस ने अडानी का विरोध किया तो उन्होंने राहुल गांधी को ‘अडानी बुखार’ से पीड़ित बताया था. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इतने समझदार हैं तो उनको बताना चाहिए कि अडानी ने क्या किया है? दिन भर वह अडानी और अडानी की बातें करते हैं, उनको अदानी का बुखार चढ़ गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी लंदन यात्रा के दौरान अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो भारत के देशभक्तों को कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए.
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं. मुझे लगता है कि वे भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने भी बैठ सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.
भगवान को भी समझा सकते हैं पीएम मोदी
राहुल ने कहा, मुझे लगता है कि अगर पीएम मोदी को भगवान के सामने बैठने को कहा जाए तो वह भगवान को समझाने लगेंगे कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है. भगवान भी भ्रमित हो जाएंगे कि उन्होंने क्या बनाया है. भारत में यही हो रहा है. भारत में कुछ लोग हैं जो सब कुछ जानते हैं. जब वे वैज्ञानिकों के पास जाते हैं, तो वे उन्हें विज्ञान के बारे में बताते हैं, जब वे इतिहासकारों के पास जाते हैं, तो वे उन्हें इतिहास के बारे में बताते हैं. वह सेना को युद्ध के बारे में, वायु सेना को उड़ाने के बारे में सबको सब कुछ बताते हैं. लेकिन सच तो यह है कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है, क्योंकि अगर आप किसी की बात नहीं सुनना चाहते तो आप उसके बारे में कुछ नहीं जान सकते हैं.
मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर बरसे RBI के पूर्व गवर्नर, कहा- आपकी यह स्कीम हो गई फेल
Advertisement