मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए राज्यों का दौरा कर रहे हैं. राहुल आज शाजापुर के कालापीपल में पार्टी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए, उसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के शाजापुर में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश हिंदूस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है. जितना भ्रष्टाचार भाजपा के लोगों ने यहां किया है उतना पूरे देश में नहीं किया. बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए. इतना ही नहीं महाकाल कॉरिडोर में भाजपा ने पैसा चोरी किया है.
इस मौके पर राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है कि हमें हिंदूस्तान का एक्स-रे करना है. यह पता लगाना है कि अगर 90 अफसर देश को चला रहे हैं और उसमें OBC की भागीदारी 5% है तो क्या OBC की आबादी 5% है?, देश में एक ही मुद्दा है जातिगत जनगणना. OBC कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए, यही सबसे बड़ा सवाल है.
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कानून RSS वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते है. एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं. मैं हिंदूस्तान के सभी OBC से पूछता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है. आप बताइए इन 90 अफसरों में OBC कितने हैं?
इस साल के अंत में चुनाव
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
दिल्ली: ISIS आतंकियों की तलाश में NIA ने की कई ठिकानों पर छापेमारी, 3 लाख का रखा इनाम
Advertisement