दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में यूरोप के पांच दिवसीय दौरे पर निकल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान 7 सितंबर को बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले राहुल अमेरिका के दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर वार किया था.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी 10 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को करेंग संबोधित
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अगले महीने यूरोप के पांच दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे जहां वह 8 सितंबर को पेरिस में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे और 9 सितंबर को पेरिस में श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद उनका नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है, जहां वह 10 सितंबर को प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं. राहुल गांधी की यूरोप यात्रा ऐसे समय हो रही है जब 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. बता दें कि राहुल गांधी ने इसी साल मई में अमेरिका की लंबी यात्रा की थी. कांग्रेस नेता ने सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में भारतीय पर्यटकों, उद्यम पूंजीपतियों और सांसदों से बातचीत की थी.
सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात पर उठे थे सवाल
अपने अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात की थी. जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ऐसे लोगों से मुलाकात की थी जिनके संबंध भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे. बीजेपी ने मांग की थी कि राहुल गांधी को सच बताना चाहिए कि वह सुनीता विश्वनाथ से क्यों मिले, जो जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्त पोषित कंपनी से जुड़ी हैं.
दिसंबर में ही होंगे लोकसभा चुनाव, सीएम ममता का दावा- बीजेपी ने बुक कर लिए हैं सभी हेलीकॉप्टर
Advertisement