कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. जब से वह अमेरिका पहुंचे हैं लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार यानी आज स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक इवेंट में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता खोने पर भी बात की, राहुल गांधी ने कहा कि भारत में शायद सबसे ज्यादा मानहानि के मामले मेरे खिलाफ हुए हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कभी होगा.
Advertisement
Advertisement
यह मेरे लिए सबसे बड़ा अवसर है: राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि मैंने अभी अपना परिचय सुना, उसमें मुझे पूर्व सांसद कहकर संबोधित किया गया था. राहुल ने कहा कि जब मैंने 2004 में राजनीति की शुरुआत की थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि देश में ऐसी स्थिति बनेगी जो अभी देखने को मिल रही है. लोकसभा की सदस्यता रद्द होने की घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पास अभी मौका है.’ शायद मुझे संसद में बैठने से बड़ा अवसर मिला है. उन्होंने आगे कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पहला व्यक्ति बनूंगा जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिलेगी और लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ेगी.
भारत जोड़ो यात्रा क्यों शुरू की
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह ड्रामा 6 महीने पहले शुरू हुआ था. भारत में विपक्षी ताकतें संघर्ष कर रही हैं. भाजपा ने संस्थानों पर कब्जा कर लिया है. हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं. जब हमने देखा कि कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है, तो हमने सड़कों पर उतरने का फैसला किया और यही भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत थी. जब मैं कश्मीर पहुंचा तो प्रशासन ने कहा कि अगर यहां 4 दिन तक पैदल चलोगे तो आपको मार दिया जाएगा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि ऐसा होना है तो होने दो, मैं देखना चाहता था कि कौन मुझ पर ग्रेनेड फेंकेगा. सुरक्षाकर्मी, प्रशासन के लोग मेरी तरफ देख रहे थे और उनके चेहरे को देखकर मुझे लगा कि वे समझ नहीं रहे हैं कि मैं क्या कह रहा हूं? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे व्यक्ति के पास कितनी शक्ति है लेकिन आपको जीवन में दृढ़ रहना होगा.
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को सूरत की सत्र अदालत ने सजा पर रोक लगाने की उनकी अपील खारिज कर दी थी. 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान ‘मोदी उपनाम’ के बारे में दिए गए एक बयान के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 23 मार्च को उन्हें दोषी ठहराया और दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. उसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई है.
एलपीजी कमर्शियल गैस की कीमतों में भारी कमी, आम जनता को कोई राहत नहीं
Advertisement